WhatsApp Group
Join Now
रायपुर। स्वादिष्ट व्यंजनों को पसंद करने व स्वाद लेने वालो के लिये न्यू राजेन्द्र नगर (New Rajendra Nagar) के पास एक बढ़िया होटल व रेस्ट्रोरेंट ओवर द टॉप कैफे (Hotel & Restaurant Over the Top Cafe) खुल गया है। जहाँ पर स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका मिलेगा। इस कैफे की उद्घाटन खास बात यह रही की कैफे का उद्घाटन वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे सभी बुजुर्गो ने कैफे के संचालक पिंकी लालवानी, प्रिया लालवानी को नए कैफे के शुभारंभ पर बधाई दी।
उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथियों के रूप मे पहुचे वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो ने कैफे के इंटीरियर को पसन्द किया और स्वाद की तारीफ करते हुए सर्विस को उत्कृष्ट भी बताया।