January 21, 2025
रायपुर

स्वादिष्ट व्यंजनों के शौकीनों के लिए खुशखबरी, न्यू राजेन्द्र नगर में खुला

WhatsApp Group Join Now

रायपुर। स्वादिष्ट व्यंजनों को पसंद करने व स्वाद लेने वालो के लिये न्यू राजेन्द्र नगर (New Rajendra Nagar) के पास एक बढ़िया होटल व रेस्ट्रोरेंट ओवर द टॉप कैफे (Hotel & Restaurant Over the Top Cafe) खुल गया है। जहाँ पर स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका मिलेगा। इस कैफे की उद्घाटन खास बात यह रही की कैफे का उद्घाटन वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे सभी बुजुर्गो ने कैफे के संचालक पिंकी लालवानी, प्रिया लालवानी को नए कैफे के शुभारंभ पर बधाई दी।

ओवर द टॉप कैफे के संचालंक ने बताया कि हम लोग स्वादिष्ट व्यंजनों के शौकीन लोगो को स्वच्छ परिवारिक, दोस्ताना माहौल में समय बिताने के साथ खाने का आनन्द लेने व पसन्द करने वाले लोगो के लिए यह कैफे खोले है और विश्वास है कि हमारे ग्राहकों को ये बहुत पसन्द आएगा। उन्होनें ये भी कहा कि कोरोना काल के बाद लोग सेहत के लिए और ज्यादा जागरूक हुए है इसलिए हम सही कीमत में अच्छी चीज ग्राहकों को परोसेंगे जिसे लोग बेशक पसन्द करेंगे।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथियों के रूप मे पहुचे वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो ने कैफे के इंटीरियर को पसन्द किया और स्वाद की तारीफ करते हुए सर्विस को उत्कृष्ट भी बताया।

 

Source link

Related posts

हिन्द इंग्लिश मीडिमय स्कूल में वृक्षारोपण ‘माँ के नाम एक पेड़’ के तहत लगाये गये पौधे

ahamawaznews

पाइप लाइन फूटी, मरम्मत की वजह से होगी दिक्कत, 27 मार्च को पड़ेगा असर

ahamawaznews

राधेश्याम हुई फ्लॉप,तो प्रभास के अक्ल आई ठिकाने, अपकमिंग फिल्म सलार में कर रहे ये बड़े बदलाव

ahamawaznews

Leave a Comment