March 25, 2025
छत्तीसगढ़

प्रिंसिपल के खिलाफ धरने पर बैठीं छात्राएं : होलीक्रॉस स्कूल में डीएड की छात्राओं ने लगाए शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के आरोप, देखिये वीडियो :

WhatsApp Group Join Now

उत्तर पूर्वी छोर पर बसे जशपुर जिले के पत्थलगांव में होलीक्रॉस स्कूल में डीएड की छात्राएं सोमवार की सुबह स्कूल के सामने धरने पर बैठ गईं। छात्राओं को कहना है कि वे प्रिंसिपल निर्मला खलखो की प्रताड़ना से तंग आकर धरने पर बैठी हैं। सूचना पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची और छत्राओं को समझाइश दी गई और उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।

दरअसल पत्थलगांव स्थित बीटीआई में अध्ययनरत डीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

प्रिंसिपल की प्रताड़ना से तंग आकर सभी छात्राएं एक साथ स्कूल के गेट पर रोते-रोते धरने पर बैठ गईं और प्रिंसिपल को अन्यत्र हटाने की मांग करने लगीं। छात्राओं के धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची एवं उनकी मांगों को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात की गई। स्कूल प्रबंधन को सख्त हिदायत दिया गया कि भविष्य में इन छात्राओं को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाए।

अन्यथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं स्कूल की एक छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था जिसे दोबारा स्कूल में रखने की बात भी कही गई है।

Source link

Related posts

बीरनपुर पिता-पुत्र हत्याकाण्ड – मुआवजा में देर क्यों? : इकबाल अहमद रिजवी

ahamawaznews

PACL चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ahamawaznews

भारत- न्यूजीलैंड मैच की तैयारियाँ शुरू, CCA केंद्रीय प्रतिनिधियों और कलेक्टर-एसएसपी की प्रारम्भिक बैठक

ahamawaznews

Leave a Comment