February 10, 2025
Uncategorized

हिजाब आंदोलन का मास्टरमाइंड अखिलेश यादव है, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखिलेश पर लगाया बड़ा आरोप

WhatsApp Group Join Now

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस को निशाने पर लिया है। इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के पीछे अखिलेश यादव का हाथ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग वोट के लिए देश को भी बेच देंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों चुनाव चल रही है जिसके नतीजे 10 मार्च को आने हैं।

Giriraj Singh calls Akhilesh Yadav mastermind of the ongoing Hijab row

Giriraj Singh calls Akhilesh Yadav mastermind of the ongoing Hijab row

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘अखिलेश का पिछले चरण के चुनाव से सफाया हो गया है। उन्होंने अपने पिता को अपनी सीट जीतने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने भी समर्थन करने से इनकार कर दिया। अगर अखिलेश की सरकार सत्ता में आती है तो एक समुदाय का पक्ष लिया जाएगा। अखिलेश यादव हिजाब आंदोलन के पीछे का मास्टरमाइंड है।”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “दुर्भाग्य है कि तुष्टिकरण की राजनीति के लिए अखिलेश यादव जिन्ना की तुलना पटेल से करते हैं। कांग्रेस अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करती है। देश को अपमानित करने का काम कांग्रेस कर रही है। ये वोट के लिए देश को बेच देंगे।”

बता दें कि वर्तमान में, कर्नाटक उच्च न्यायालय उन छह छात्राओं की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिन्हें उडुपी के कुन्दापुर कॉलेज के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं थी।

हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने जहां धमकी भरे बयान दिए हैं, वहीं इस मुद्दे पर सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी चुप्पी से नाराज AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “सपा नेता काफी चुप-चुप से हैं। वोट के लिए हर जगह जाने वाले नेताओं से पूछें- हिजाब और नकाब पर आपकी क्या राय है? जब अखिलेश से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह कर सकते हैं ‘सुन नहीं’।”

Source link

Related posts

Prof. Dr. Alkin: Altına yatırım yapanlar endişelenmesin

ahamawaznews

Motorine 10 kuruş zam

सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को यूपी में दर्ज मामले में अंतरिम जमानत दी

ahamawaznews

Leave a Comment