देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी ने शनिवार को अजमेर शरीफ हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की। उन्होंने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए तथा देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
दरगाह के सज्जादानशीन सलमान चिश्ती ने गौतम अडानी को दरगाह पर जियारत कराई और उन्हें तोहफा भेंट किया।
सूत्रों ने बताया कि गौतम अडानी राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचे। शनिवार शाम को वे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे और जियारत की।
https://www.instagram.com/gautam.adani/p/DGGX7KxMKPk/?img_index=1https://www.instagram.com/gautam.adani/p/DGGX7KxMKPk/?img_inhttps://www.ndtv.com/india-news/gautam-adani-his-wife-offer-chadar-at-ajmer-sharif-dargah-7718818dex=1
श्री गौतम अडानी जी @gautam_adani और श्रीमती प्रीति अडानी जी @AdaniPriti का स्वागत और मेजबानी करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। श्री राजेश अडानी जी और श्रीमती शालिनी अडानी जी ने अडानी परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया और भारत की समृद्धि और वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने बताया कि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी इसके बाद ‘बेगामी दालान’ में बैठे और कवाली सुनी। गौतम अडानी ने सलमान चिश्ती से सूफी परंपराओं के बारे में भी बात की । शाम को अजमेर के महावीर सर्किल इलाके में एक शादी में शामिल होने वाले हैं। यह शादी गौतम अडानी से करीबी तौर पर जुड़े किसी व्यक्ति की है।
शादी के बाद वे एक बार फिर सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट जाएंगे और फिर अपने गंतव्य के लिए निजी जेट से जाएंगे।” यह दरगाह भारत के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां चादर भेजते हैं।