बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी लगातार 6 दिनों से सिनेमा के पर्दे पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। 25 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म अब तक 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने अब तक 57 करोड़ रुपये की कमाई की है। बीते सोमवार और मंगलवार को छुट्टी होने के चलते इस फिल्म को खबू फायदा मिला है और इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म के पहले दिन यानी 25 फरवरी, शुक्रवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये कमायी हुई।
शनिवार को 13.32 करोड़, रविवार को 15.30 करोड़, सोमवार को 8.19 करोड़ और मंगलवार को फिल्म ने 10.01 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बाद अब कंगना रनौत ने संजय लीला भंसाली को आड़े हाथों लेते हुए बिना नाम लिए बॉक्स आफिस पर इसके जबरदस्त कलेक्शन को मूवी माफिया का गणित बताया है।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म माफिया शब्द का इस्तेमाल करते हुए फिल्म मेकर्स को टॉरगेट किया है। रंगोली चंदेल ने कंगना फिल्मों को लेकर तारीफ की और उन पर गर्व करते हुए कंगना को अपनी पोस्ट में ‘Pure Talent’, बताया था। इस पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है और साथ ही काठियावाली गंगूबाई के कलेक्शन पर अपनी भड़ास निकाली है।
कंगना रनौत ने रंगोली चंदेल की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मूवी माफिया गणित… 75 करोड़ की फिल्म तीन दिनों में 43 करोड़ कर लेती है और वे इसे अल्ट्रा डिजास्टर कहते हैं…160 करोड़ की फिल्म 35 करोड़ करती है और यह सुपरहिट है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हंसते और ताली बजाते इमोजी भी शेयर किया।
-
‘उम्मीद नहीं थी कि मूवी माफिया भी अच्छा करेंगे…’, कंगना के बदले तेवर, आलिया की गंगूबाई की तारीफ की
-
‘बिना पेन किलर खाए नहीं देख सकते गंगूबाई’, आलिया की फिल्म को लेकर एक्टर ने कही बड़ी बात
-
‘हम किसी को चेहरा नहीं दिखा पा रहे’: आलिया भट्ट की फिल्म से नाराज ‘गंगूबाई’ की पोती
-
आलिया भट्ट, संजय भंसाली को राहत: गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज पर रोक से SC का इनकार
-
‘गंगूबाई’ को लेकर कंगना से भिड़ने वाली आलिया हैं कितनी संपत्ति की मालिक, एक फिल्म की लेती हैं कितनी फीस
-
फोटो में पगड़ी पहने दिख रही ये बच्ची है इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्मों की हीरोइन, पहचाना?
-
गंगूबाई बन छोटी बच्ची ने की एक्टिंग तो आलिया ने की तारीफ, कहा- अगर पैरेंट्स को ठीक लगता है तो…
-
‘तब मैं प्यारी बच्ची थी’: पहली नजर में रणबीर कपूर को देखते ही शादी का मन बना चुकी थीं आलिया भट्ट
-
Gangubai Kathiawadi:आलिया ने ली इस फिल्म के लिए इतने करोड़ की फीस, ये है सबसे मंहगा एक्टर
-
बॉम्बे हाईकोर्ट से ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को बड़ी राहत, अब 25 फरवरी को होगी रिलीज
-
अब कंगना रनौत को ‘गंगूबाई’ से मिला करारा जवाब! आलिया भट्ट ने ‘गीता’ में लिखे श्लोक का दिया उदाहरण
-
कौन हैं ‘गंगूबाई’ में आलिया भट्ट के साथ रोमांस करने वाले शांतनु माहेश्वरी, फिल्म में बने हैं ‘रमणीक लाल’