संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी दुबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. जिसके चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशनों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. वहीं दुबई में भारी बारिश के चलते घरों और मॉल में पानी भर गया. जिसके चलते लोग परेशान दिखे. भारी बारिश के चलते दुबई में स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं.
दुबई में भारी बारिश के चलते कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम की हिदायत दी गई है. क्योंकि मेट्रो स्टेशन के साथ ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है. जिसके चलते लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. दुबई में भारी बारिश सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक भारी बारिश हुई. महज एक दिन की बारिश में पूरा दुबई पानी-पानी हो गया.
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आशंका जाहिर की है कि दुबई, अबू धाबी और शारजाह में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क हरने की जरूत है.
ओमान में बारिश से 18 लोगों की मौत:
दुबई में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात तो पैदा हो ही गई है. वहीं ओमान में भारी बारिश हुई. जिसके चलते अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और दो लोग अब भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है.