January 15, 2025
छत्तीसगढ़

लोकल चार्जर-केबल पर नामी कंपनी का टैग, ऊंचे रेट पर बिक्री

WhatsApp Group Join Now

रविभवन की तीन दुकानों में एपल कंपनी का टैग लगाकर सामान्य और लोकल कंपनी के केबल, कवर और कनेक्टर बेचे जा रहे थे। लोगों को झांसा देने के लिए उसकी पैकिंग पूरी तरह से एपल की तरह की जा रही थी और रेट भी काफी ज्यादा लिया जा रहा था। कंपनी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने गुरुवार दोपहर छापेमारी की। वहां से 1 लाख 70 हजार का नकली पैकिंग वाला सामान जब्त किया गया। तीनों कारोबारियों पर कॉपी राइट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने उनकी दुकानें सील कर दी हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया कि आनंद नगर निवासी नीतेश खत्री(31), विनय कृष्णानी (33) और गीतांजली नगर के रितेश अंदानी (21) की रवि भवन की पहली मंजिल पर मोबाइल दुकान है। तीनों कारोबारी ने अपनी दुकान में नामी कंपनी का टैग लगाकर सामान्य कंपनी के यूएसबी केबल, कनेक्टर और मोबाइल कवर बेच रहे थे। उनकी पैकिंग ऐसी थी कि ग्राहक नामी कंपनी का प्रोडक्ट समझकर उपकरण खरीद रहे थे।

नामी के डिस्ट्रीब्यूटर से कुछ लोगों ने शिकायत की। उसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर छानबीन की। सूचना सही निकलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने एक साथ तीनों दुकानों में छापे मारे। तीनों दुकानों से पौने दो लाख का नकली सामान जब्त किया गया। पुलिस अफसरों के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद दुकानों की सील खोली जाएगी।

Source link

Related posts

1 जनवरी 2025 से पैसेंजर और लोकल मेमू ट्रेनों में नहीं लगेगा स्पेशल चार्ज

ahamawaznews

पिकअप में बैठकर 30 लोग जा रहे थे शादी में : अनियंत्रित होकर पलटने से 4 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

ahamawaznews

शहर की 5 सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग में बनेगा बीपीओ सेंटर

ahamawaznews

Leave a Comment