March 15, 2025
छत्तीसगढ़

होटल ब्लीस इंटरनेशनल में आबकारी अफसरों ने मारा छापा, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

राजनांदगांव: आबकारी विभाग के अफसरों ने 31 दिसंबर 2021 की रात सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल में छापा मारा। जांच में पाया गया कि होटल मैनेजमेंट ने लाइसेंस नियमों का खुला उल्लंघन किया है।

आबकारी अफसरों ने इस मामले में प्रकरण कायम किया है और होटल का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। आबकारी मंत्री द्वारा 30 दिसंबर को आबकारी विभाग के कार्याें की समीक्षा के दौरान नववर्ष की पूर्व संध्या पर अवैध शराब की बिक्री तथा मदिरा का धारण एवं परिवहन पर पूर्णत: रोक लगाने एवं लाइसेंसियों पर सतत निगरानी रखने निर्देश दिए गए थे।

इसके अनुपालन में 31 दिसंबर की रात आबकारी की टीम ने एफएल-4 क द ब्लीस क्लब की जांच की तथा जांच करने पर आबकारी अफसरों ने होटल में कई अनियमिता पाई है।

छापामार कार्रवाई के दौरान साल 2021 की विदाई और नया साल के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में लोग होटल में एकत्रित थे। इस छापामार कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ करीम खान, जितेश्वरी आलेन्द्र, हमराह स्टाफ, आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता, आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, कमल मेश्राम सहित आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस तरह नियमों का उल्लंघन

क्लब के सदस्य या उनके वास्तविक अतिथि के अतिरिक्त व्यक्ति को मदिरा परोसना लाइसेंस की शर्ताें में क्रमांक 2 का उल्लंघन है। 1 बोतल 100 पाइपर एवं 1 बोतल सिम्बा एक्स्ट्रा स्ट्रांग बीयर में बार का होलोग्राम लगा होना नहीं पाया गया, जो लाइसेंस शर्त क्रमाक 1 ग का उल्लंघन है। वहां पर उपस्थित अभिकर्ता को विधिवत आरोप पत्र देकर प्रकरण कायम किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई

जिले में अवैध मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों एवं होटलों में मंदिरा पान करने के 485 प्रकरण में 5179.015 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। तथा 85 वाहन जब्त कर 511 आरोपियों के विरुध न्यायालयीन कार्रवाई की गई।

जिले में अवैध मदिरा धारण, विकय परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों एवं होटलों में मंदिरापान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। की जाएगी कार्रवाई सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनैशनल में छापामार कार्रवाई की गई, जहां लाइसेंस नियमों का उल्लंघन पाया गया है। प्रकरण कायम किया गया। इस होटल का लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

नवीन प्रताप सिंह तोमर, सहायक आयुक्त, आबकारी

Source link

Related posts

नेशनल लोक अदालत में एक लाख 47 हजार 930 प्रकरणों का निराकरण

ahamawaznews

विधानसभा में डिजिटल अरेस्ट का मुद्दा गरमाया, विधायक चंद्राकर ने पूछा सवाल

ahamawaznews

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रतिनियुक्ति एवं संविदा भर्ती हेतु 26 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

ahamawaznews

Leave a Comment