निगम जोन 4 की टीम ने शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग, बैजनाथपारा अखाडा गली में अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य मार्ग से अतिक्रमण एंगल व ठेले जब्त किए।
जोन 7 नगर निवेश विभाग ने साइंस कालेज के सामने जीई मार्ग में, जोन 9 ने शंकरनगर टीवी टावर से शंकरनगर चौक मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर पूर्व में हटाने के बाद पुनः कब्जा कर बैठे ठेले-गुमटियां जब्त किया।
सफाई देखने निकले निगम के अफसर
निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार राजधानी के उद्यानों, शौचालयों, नालों को स्वच्छता बनाए रखने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। अपर आयुक्त ,उपायुक्त और स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर के उद्यानों, नालों, शौचालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई सुपरवाइजरों, सफाई ठेकेदार भी रहे। न्यू राजेन्द्र नगर में नालियों की सफाई फुण्डहर में नाले के सम्बन्ध में प्राप्त जनशिकायत के त्वरित निदान किया। साहू काम्प्लेक्स सुलभ शौचालय की सफाई, बालाजी गार्डन की सफाई, महादेवघाट मार्ग, कुशालपुर, भाठागाँव मुख्य मार्ग की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बंधित जोन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।