January 21, 2025
रायपुर

एलन मस्क ने स्ट्रीमिंग सर्विसेस OTT को एंटरटेनमेंट के लिए बताया बुरा सपना, ट्विटर पर छेड़ी बहस, कही ये बड़ी बात

WhatsApp Group Join Now

 एलन मस्क ने स्ट्रीमिंग सर्विसेस OTT को एंटरटेनमेंट के लिए एक बुरा सपना बताया है। इसे लेकर एलन मस्क ने ट्विटर पर बहस छेड़ दी है. एलन मस्क ने स्ट्रीमिंग सर्विस में हो रही लॉगिन सिस्टम की समस्या को भी बताया। मस्क यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने ‘डिस्ट्रैक्टेड बॉयफ्रेंड’ आईकॉनिक मीम्स को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स, डिज्नी+, HBO मैक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और पैरामाउंट+ की तुलना द पाइरेट बे से कर दी।

मस्क ने मीम्स में बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल उन यूजर्स के लिए किया है जो जो नेटफ्लिक्स की वजह से पाइरेट बे से दूर हो गए थे। लेकिन ऐसा लगता है कि लोग फिर से पाइरेट बे में दिलचस्पी लेने लगे हैं.

स्ट्रीमिंग मार्केट अब सिर्फ नेटफ्लिक्स तक सीमित नहीं

नेटफ्लिक्स ने ग्राहकों को सभी पॉपुलर फिल्मों और शो तक आसान पहुंच के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस को लीड किया। लेकिन स्ट्रीमिंग मार्केट अब सिर्फ नेटफ्लिक्स तक सीमित नहीं है। अमेजन ने 2006 से आने के बाद प्राइम वीडियो के साथ मार्केट में अपने पैर पसार लिए हैं। अब तो OTT प्लेटफॉर्म का एक बड़ा मार्केट है। डिज्नी के पास डिज्नी+, वार्नर मीडिया के पास HBO मैक्स और एपल के पास एपल TV+ है। इंटरनेशन सर्विस के साथ ग्राहकों के पास भारत में होईचोई जैसी लोकल स्ट्रीमिंग पर स्विच करने का ऑप्शन भी है।

 

बाजार के नजरिए से इतने सारे कंपटीशन जरूरी है। साथ ही इससे कम दाम में पर्याप्त ऑप्शन भी मिलते हैं। एलन मस्क भी अपने मीम्स के ट्वीट से यही बात समझा रहे हैं। OTT प्लेटफॉर्म तक पहुंच के लिए यूजर को उसका नाम, पासवर्ड को मैनेज करता पड़ता है। यदि आप अपने अकाउंट में एक्स्ट्रा सेफ्टी चाहते हैं तो आपको टू फैक्टर अथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करना होगा जो आपको पासकोड के बाद लॉगिन होता है। जबकि पाइरेटेड मूवी को एक्सेस करने के लिए ऐसा करने की जरुरत नहीं होती है।

क्या पाइरेटेड मूवी डाउनलोड करना गलत है?
मस्क ने माना है कि वे अब पाइरेटिंग को प्रॉयरिटी देते हैं और स्ट्रीमिंग सर्विस को ठीक करने के लिए गड़बड़ी को सुलझाने की जरूरत है। और यह बहुत अच्छी तरह से हो सकता है कि वह लोगों से फिर से समुद्री डाकू पर विचार करने का आग्रह कर रहा हो।

पाइरेट बे को केवल मूवी स्ट्रीम करने या डाउनलोड करने के लिए इतने सारी प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं है। वहीं इसमें आने वाले विज्ञापन को एड-ब्लॉकर को एक्टिव करके रोक सकते हैं। बिटटोरेंट जैसी वेबसाइट्स प्रीमियम मेंबरशिप से एड फ्री एक्सपीरिएंस देती हैं।

 

Source link

Related posts

शहीद राजीव पांडेय वार्ड क्र. 62 संजय नगर में महापौर के दौरे में हमार अस्पताल व अन्य विकास कार्यों की मांग की

ahamawaznews

ज्वेलरी शॉप से सात लाख की नगदी, जेवर पार

ahamawaznews

महिला स्वा सहायता समूहों ने बिहान गौठान मेला का किया आयोजन, जैविक सब्जियों का लगाया स्टाल…

ahamawaznews

Leave a Comment