April 21, 2025
रायपुर

रायपुर संस्कार और जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में “इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग” कार्यशाला का आयोजन

WhatsApp Group Join Now

रायपुर संस्कार और जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में “इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग” कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में संपन्न हुआ।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मंच भय को दूर करना और सार्वजनिक रूप से बोलने में आत्मविश्वास बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में जेसीआई रायपुर संस्कार और जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ट्रेनर जे सी अरिजीत गोस्वामी और ट्रेनर जे सी चंचल पल्सानिआ के द्वारा कई महत्वपुर्ण टिप्स दी गई।

जेसीआई रायपुर संस्कार के अध्यक्ष आदित्य सिंह तिकरिहा ने कहा, “आज के दौर में प्रभावी सार्वजनिक भाषण एक महत्वपूर्ण कौशल है। कार्यक्रम को ट्रेनिंग की तरह न देखकर एक नयी सीख की तरह देखे और एक बेहतर पब्लिक स्पीकर बने”

इस कार्यशाला के दौरान विभिन्न अभ्यासों और गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को उनके संचार कौशल में सुधार करने का अवसर मिला। उपस्थित सदस्यों ने इस पहल की सराहना की और इसे आत्म-विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

Related posts

प्रदेश में कोरोना के 279 नए मामले, रायपुर से 73, 1 मौत

ahamawaznews

रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी

ahamawaznews

सट्टा, गांजा, अवैध शराब, सूखा नशा रोकने, सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ahamawaznews

Leave a Comment