WhatsApp Group
Join Now
शराब घोटाला मामले में में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को तलब किया है। लखमा बुधवार को आज संपत्ति समेत अन्य दस्तावेज लेकर ईडी कार्यालय पहुंचेंगे।
ईडी ने उन्हें दस्तावेज और सीए के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है। महीनेभर के भीतर लखमा आज तीसरी बार ईडी कार्यालय में पेश होंगे। लखमा के साथ उनके पुत्र को भी ईडी ने तलब किया है।
बता दें कि चर्चित शराब घोटाला में ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी। इस दौरान ईडी दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ लखमा और उनके पुत्र का मोबाइल अपने साथ ले गई थी। इसके बाद दोनों पिता- पुत्र को पूछताछ के लिए तलब किया था।
सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ के दौरान लखमा ज्यादार सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं। विशेष रुप से अपनी संपत्ति के संबंध में ज्यादा बता नहीं पा रहे। खुद को अनपढ़ बताते हुए ईडी के ज्यादातर सवालों को टाल दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि इसी वजह से ईडी ने उन्हें अब सीए के साथ तलब किया है। उल्लेखनीय है कि छापे के बाद ईडी ने लखमा के भ्रष्टाचार में शामिल होने के संबंध में पुख्ता सबूत मिलने का दावा किया था।