January 21, 2025
छत्तीसगढ़

बकरी को लेकर बच्चों की बकबक से खड़ा हुआ बखेड़ा : 2 पक्षों में जमकर झड़प

WhatsApp Group Join Now

कवर्धा. जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव गजरी में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष यादव परिवार के घर में आग लगा कर पथराव भी किया. पीड़ित पक्ष के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना कुंडा थाना में मिलने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है I

अभी भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. आगजनी व पथराव करने वाले सतनामी समाज के 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं 15 अन्य के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. गांव में कवर्धा के अलावा बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली व 17वीं बटालियन के जवानों की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि ग्राम नवागांव गजरी में 4 से 5 यादव परिवार है जबकि सतनामी समाज की बहुलता है I

दोनो पक्षो के बीच लंबे समय से किसी न किसी बात को लेकर छोटे-छोटे विवाद होते रहे हैं. सोमवार की शाम को भी दोनों पक्ष के नाबालिग बच्चे बकरी को रास्ते से ले जाने की बात पर विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद में बड़े भी शामिल हो गए. उसके बाद सतनामी समाज के लोग गांव में मीटिंग कर बीती रात यादव परिवार के घर बड़ी संख्या में हल्ला करते हुए घुस गए. पथराव करते हुए गोपाल यादव के घर के एक हिस्से में आग लगा दिए I

मामले की सूचना कुंडा थाना में दी गई. वही गोपाल यादव व उसका परिवार किसी तरह से जान बचाकर भागे. इस बीच कुंडा थाना के अलावा पुलिस लाइन के फोर्स गाँव भेजा गया. लेकिन मामला की गंभीरता को देखते हुए 17वीं बटालियन के साथ ही बेमेतरा व मुंगेली जिला से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है. फिलहाल गांव में पुलिस तैनात किया गया है फिर भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और मामले की जांच जारी है I

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, हाईस्कूल की परीक्षाएं 30 अप्रैल तक होंगी

ahamawaznews

3 आईएएस का बदला प्रभार, अमित कटारिया को मिली पोस्टिंग

ahamawaznews

हज 2022 : छत्तीसगढ़ के हाज़ियों का जत्था कल सुबह जद्दा के लिए होगा रवाना

ahamawaznews

Leave a Comment