March 25, 2025
छत्तीसगढ़

नशेड़ी युवकों ने पहले किया एक्सीडेंट फिर थाने में भी दिखाए धौंस, हादसे में कार सवार व्यापारी को आई चोंटें

WhatsApp Group Join Now
एक्सीडेंट से बाल-बाल बच गए दोनों कार सवार - Dainik Bhaskar

एक्सीडेंट से बाल-बाल बच गए दोनों कार सवार

बिलासपुर में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ने दूसरे कार को ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार सवार व्यापारी को चोंटें आई। ठोकर मारने वाले कार सवार दो युवक शराब के नशे में थे। इस हादसे में एक युवक को भी चोट लगी है। घटना के बाद नशेड़ी युवक पुलिसकर्मियों को थाने में धौंस दिखाने लगे। तब गुस्साए पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर उन्हें शांत कराया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी

एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी

जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी 51 वर्षीय नवीन पंजवानी पान मसाला व्यापारी हैं। वह चकरभाठा में रामावैली में रहने वाली अपनी बहन के यहां होली मनाने आए हैं। गुरुवार की रात वह किसी काम से अपनी कार क्रमांक CG 04 NN 0035 से निकले थे। रात करीब 11.55 बजे वह नेहरू चौक होते हुए वापस रामावैली जा रहा था। तभी राजेंद्र नगर चौक के पास रायपुर रोड से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक CG 15 CS 4400 में सवार चालक ने उनकी कार को ठोकर मार दिया। इस हादसे में नवीन की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, नवीन भी घायल हो गया।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

नशेड़ी युवकों को भी आई चोंट, कार भी क्षतिग्रस्त
इस हादसे में तेज रफ्तार गति से ठोकर मारने वाली कार में अंबिकापुर निवासी 34 वर्षीय मनीष जायसवाल चला रहा था। उसके साथ अंबिकापुर के ही मनीष सिंह भी था। दोनो रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब नशेड़ी युवक चौक में हंगामा मचा रहे थे।

थाने ले गई पुलिस, केस दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस कार को टोचन कर सड़क से हटवाया। फिर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें थाने ले जाया गया। थाने में भी शराब के नशे में युवक पुलिसकर्मियों को ही धौंस दिखाने लगे। वर्दी उतरवाने की धमकी सुनकर पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई की। नवीन की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Source link

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की दूरभाष निदेशिका का विमोचन

ahamawaznews

शहीद महेन्द्र कर्मा के जीवन संघर्ष पर आधारित बस्तर टाईगर फ़िल्म की घोषणा

ahamawaznews

लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने संवेदनशीलता के साथ काम करें : CM भूपेश बघेल

ahamawaznews

Leave a Comment