November 8, 2024
छत्तीसगढ़

युवक ने बहन को वीडियो कॉल पर दिखाकर लगा ली फांसी

WhatsApp Group Join Now

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला म़ुख्यालय में गुरुवार को रिजवान नामक एक युवक ने सुसाइड की बात कहते हुए अपनी बहन को वीडियो कॉल किया फिर फंदे में लटक कर जान दे दी। एक बहन अपनी आंखों से वीडियो कॉल पर देखती रह गई, चंद सेकंड्स में सब कुछ तबाह हो गया। भाई कहता रहा बहन आज मैं अपने आप को खत्म कर लूंगा… तू देखना मैं आज मर जाऊंगा… ये वारदात पत्थलगांव के बिलाइटांगर इलाके की है।

दरअसल, वार्ड नंबर 11 में रहने वाले 25 साल के युवक रिजवान शराब के नशे में था। गुरुवार को नशे की हालत में रिजवान ने सुसाइड की धमकी देते हुए अपनी बहन को वीडियो कॉल किया था और उसके बाद यह घटना हुई। ने अपनी बहन को वीडियो कॉल कर फांसी में लटककर जान दे दी। दूसरी तरफ बहन, चीख रही थी भाई को समझाने की कोशिश कर रही थी। पलंग पर कुर्सी रखकर तैश में आकर रिजवान पंखे से फंदा बांध रहा था और अपनी गर्दन उसमें डाल चुका था, तभी उसका पैर फिसला कुर्सी पलंग से नीचे गिर गई।

फंदा गर्दन में कस गया, वहीं युवक की मौत हो गई। यह मंजर एक बहन अपनी आंखों से वीडियो कॉल पर देखती रह गई, चंद सेकंड्स में सब कुछ तबाह हो गया। बिलखते हुए युवती ने अपने घर वालों को बताया। उसे लगा था भाई मजाक कर रहा है, उसे डरा रहा है, मगर अब सब खत्म हो गया। भाई की मौत देख चुकी बहन ने परिजनों और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी लोग जब तक घर आते, रिजवान की जान जा चुकी थी।

उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पिता की डांट से दुखी था रिजवान शराब के नशे में ही रिजवान ने अपने पिता को बस स्टैंड तक छोड़ा इसके बाद घर लौटने लगा।

घर आकर कुछ ही देर बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि क्या आप रायपुर पहुंच गए, बेसुध होने की वजह से पिता को गुस्सा आया और उन्होंने बेटे को डपट लगाई। इस बात से दुखी होकर रिजवान ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया उसे भी कहा कि पिता ने उसे डांटा। उसके बाद जो हुआ, उस वाक्ये से परिवार में सिर्फ आंसू बचे हैं। रिजवान पांच बहनों में इकलौता बेटा था। मौत की खबर सुनकर बीच रास्ते से रिजवान के पिता लौटे।

Source link

Related posts

नफ़रती भाषणों पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से साफ़ कही ये बात

ahamawaznews

खैरागढ़ उपचुनाव : राजनांदगांव में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सीएम-पीसीसी चीफ की मौजूदगी में निकली बड़ी रैली

ahamawaznews

लाखों का सामान चोरी कर भागते समय मालिक की हुई एंट्री, चोर अपनी बाइक, मोबाइल तक छोड़कर भागे…

ahamawaznews

Leave a Comment