WhatsApp Group
Join Now
राजधानी रायपुर की वीआईपी रोड रविवार को नशे और लापरवाही का मंजर बन गई, जब शराब के नशे में धुत दो कार सवारों ने बुलेट सवार एक परिवार को रौंद डाला।
इस बर्बर हादसे में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और गुस्से में दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक पर हुई इस घटना से शहर दहल उठा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों को हिरासत में लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरबंस ढाबा से शराब पीकर निकले थे। एक ऐसा ढाबा जो देर रात तक खुलेआम शराब परोसने के लिए बदनाम हो चुका है।