March 15, 2025
रायपुर

रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, नशीली टेबलेट और इंजेक्शन के सौदागर को उड़ीसा से किया गिरफ़्तार, पूछताछ में सामने आ सकते हैं कई और नाम

WhatsApp Group Join Now

नशे के काले कारोबार में रायपुर पुलिस को एक और बडी सफलता मिली है। पिछले दिनो नशे के सौदागर तापस परिडा और समीर कुमार बरड़ से पुलिस रिमांड के दौरान हुई पुछताछ में कई अहम क्लू मिले थे जिसके आधार पर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्य के लिए रवाना हुई थी जहां एक टीम ने उडीसा के जग्गनाथपुरी से अर्णव मजुमदार को गिरफ्तार किया है व उसे रायपुर लेकर पहुँची है।

मिली जानकारी के मुताबिक कलकत्ता निवासी अर्णव के बारे में बताया जा रहा है कि वह नशे के सप्लायर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियो के बीच की अहम कडी है जो इन फैक्ट्रियो से माल लेकर नशे के सप्लायरो तापस और समीर को दिलवाता था उसके एवज में मोटी रकम लेता था। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने अर्णव से फोन पर टेबलेट और इंजेक्शन लेने के लिए कारोबारी बनकर बात करी थी और उसने टीम को कलकत्ता बुलवाया था जब टीम ने कलकत्ता पहुंचकर कॉल किया तो उसने उड़ीसा के जग्गनाथपुरी में होने की बात कहकर टीम को उडीसा बुलवाया और माल वही से देने की बात कही।

उडीसा पहुंचने के बाद टीम ने अर्णव से मुलाकात की और उसे धरदबोचा। फिलहाल अर्णव को रायपुर लाकर पुलिस पुछताछ कर रही है और उससे भी प्रराभिंक पुछताछ में पुलिस को कई और नाम सामने आये है जिसके बाद आने वाले दिनो में नशे के काले कारोबार से जुडे कई और बडे सौदागरो की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल पुलिस नशे के इस काले कारोबार से जुडे 10 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिससे नशे के काले कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लग सकता है।

Source link

Related posts

आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति आदेश हुआ जारी, देखें सूची…

ahamawaznews

सड़क सुरक्षा माह 2024 : पुलिस ने हेलमेट लगाकर बाइक से निकाली जागरूकता बाइक रैली

ahamawaznews

तोता एवं अन्य घरों में पाले गए पक्षी के संबंध में पूर्व में जारी निर्देश स्थगित

ahamawaznews

Leave a Comment