उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले उन्नाव से आया है. यहां एक 28 साल का निकाह दहेज की मांग के आगे दम तोड़ गया. पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. पीड़िता 22 दिनों से मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में चक्कर काटती रही. मगर उसे न्याय नहीं मिला.
थक हार कर पीड़िता मंगलवार को सीओ कार्यालय मदद की गुहार लेकर पहुंची. जहां पीड़िता ने आपबीती सुनाई. इसपर सीओ ने इंस्पेक्टर पुरवा कोतवाली को फोन कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद आरोपी पति, जेठ समेत 4 लोगों पर तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने मोदी और योगी सरकार को तीन तलाक कानून बनाने पर धन्यवाद दिया है.
मामला थाना मौरावां के कुदरा का है. यहां के निवासी मुनीर खां की पुत्री शमीम बानो उर्फ शमीम निशा का निकाह पुरवा के दलीगढ़ी के मोहम्मद अली से 1994 में हुआ था. आरोप है कि निकाह के कुछ साल बाद दहेज में 50 हजार की नकदी व अन्य सामान की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच ससुरालियों ने घर से भी निकाल दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी. जिसके बाद भरण पोषण के लिए मुकदमा किया. जिस पर पति व जेठ अतीक ने सुलह की बात कहकर मायके से विदा कर लिया और बाद में जबरन मारपीट कर सुलह कर लिया. 7-8 माह पहले फिर से मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया.
पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब 28 फरवरी को वह अपने भाई मेराज व पुत्र सोफियान के साथ ससुराल गई तो पति मो. अली, अतीक, हासिम खान, उस्मान ने दहेज की मांग कर गाली-गलौज शुरू कर दी. पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देकर निकाल दिया. वहीं, सीओ पुरवा ने बताया कि तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए पति के द्वारा तीन तलाक दिए जाने की बात बताई है.
पीड़िता ने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन तलाक कानून की सराहना करते हुए कहा कि तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिल रहा है. इसी कानून की वजह से मुझे भी न्याय की उम्मीद है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पति व जेठ समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.