February 16, 2025
रायपुर

जिला प्रशासन ने प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों से की बातचीत, मरीजों से ओवर बिलिग पर होगी सख्ती, ऑक्सीजन बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की मांगी गई जानकारी

WhatsApp Group Join Now

रायपुर। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर जिले के ऐसे निजी चिकित्सालयों के संचालकों से चर्चा की जिनके चिकित्सालयों में कोरोना बीमारी का इलाज किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके चिकित्सालय में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई।

जिला प्रशासन ने संचालकों से कहा कि कोरोना से प्रभावित मरीजों की चिकित्सा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी की जा सकती है। बैठक में निजी चिकित्सालय के संचालकों से कहा गया कि वे सुनिश्चित करें कि चिकित्सालय में मरीजों विशेषकर कोरोना मरीजों से ओवर बिलिग नहीं हो विशेषकर मेडिसिन की कीमतें जायज हो।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रायपुर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एन आर साहू, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल भी शामिल हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि निजी चिकित्सालयों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिससे कोरोना से निपटने में जिला प्रशासन के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों का भी बेहतर सहयोग मिल सके।

उन्होंने जिला चिकित्सालय के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की सूची की जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित नोडल अधिकारियों के नाम और फोन नम्बर चिकित्सालय में प्रमुख स्थान पर चस्पा करें जिससे आने वाले मरीजों को भी इसकी जानकारी आसानी से मिल सके।

Source link

Related posts

देश के बहुचर्चित किडनैपिंग गैंग के मास्टरमाइंड पप्पू को रायपुर लाने पुलिस गुजरात रवाना

ahamawaznews

आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में निगरानी दल, 25 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं जब्त

ahamawaznews

फेसबुक, ओएलएक्स में ऑनलाइन मोबाइल फोन बिक्री का झांसा देकर करते थे ठगी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

ahamawaznews

Leave a Comment