November 11, 2024
रायपुर

मकान खाली करने के लिए दस लाख की मांगे, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group Join Now

रायपुर।  अमलीडीह इलाके में किराएदार ने मकान खाली करने इंनकार कर दिया। मकान खाली करने के एवज में मकान मालिक से 10 लाख रूपए की मांग करने लगे।

दरअसल सुगंधा सिंह भण्डारी के पति ने कुछ वर्ष पहले खुशी वाटिका स्थित अपने खाली पड़े मकान को संजय सिंह और अनील सिंह को रहने के लिए दिया हुआ था।

परिचित होने के कारण उसने उस समय किसी भी प्रकार का किरायानामा या दस्तावेज तैयार नही ंकराया। और भरोसे में संजय और अनील को मकान रहने के लिए दे दिया ।

और वे वीआईपी रोड़ अमलीडीह स्थित अपने नए मकान में सिफ्ट हो गए। कुछ दिनों बाद सुगंधा सिह भण्डारी ने अपने खुशी वाटिका स्थित मकान में रहने वाले संजय, अनील मोहंती को घर खाली करने के लिए कहा, तो संजय और अनील घर खाली करने से मना करने लगे।

युगंधा के कहने पर वे मकान अब हमारा है कह कर घर खाली करने के एवज में 10 लाख रूपए की मांग करने लगे। इसकी शिकायत सुगंधा भण्डारी ने राजेंद्र नगर थाना जाकर इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आोपी के खिलाफ 308-2, 329-3 का अपाराध दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर कार्रवाई की जार रही है।

Source Link

Related posts

जल्द शुरू होगी रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा

ahamawaznews

महावीर जयंती के अवसर पर हुआ भंडारा

ahamawaznews

चोरी की बाइक बेचने निकला थे 2 आरोपी, पुलिस ने मौके पर ही दबोचा

ahamawaznews

Leave a Comment