December 10, 2024
छत्तीसगढ़

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग : रायपुर में देंगे धरना, 22 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच का विवाद अब दिल्ली तक पहुंचने वाला है। राजस्व भ्रष्टाचार की जांच और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। 25 मार्च को वकीलों ने राजधानी रायपुर में महारैली का आयोजन किया है। इसके बाद 22 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

रायगढ़ में वकीलों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की भी मांग की जा रही है। पिछले दिनों वकीलों ने इस तरह से प्रदर्शन किया था।

रायगढ़ में वकीलों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की भी मांग की जा रही है। पिछले दिनों वकीलों ने इस तरह से प्रदर्शन किया था।

बीते दिनों रायगढ़ में वकील और नायब तहसीलदार व कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ ने प्रदेश व्यापी हड़ताल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर दी। इसके बाद भी एक सप्ताह तक राजस्व न्यायालयों में तालाबंद कर दिया गया। तहसीलदारों की हड़ताल चल ही रही थी कि प्रदेश भर के वकीलों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया। सड़क पर उतर कर धरना-प्रदर्शन और हाईकोर्ट में राजस्व भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन कर चीफ जस्टिस से शिकायत की गई। इसके साथ ही वकीलों ने इस मामले में जनहित याचिका भी लगा दी है। अब वकील राजस्व अफसरों की संपत्ति की जांच और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाल हैं।

अपने आंदोलन को लेकर वकील ने रूपरेखा तैयार किया है और दिल्ली तक प्रदर्शन करने की तैयारी की है।

अपने आंदोलन को लेकर वकील ने रूपरेखा तैयार किया है और दिल्ली तक प्रदर्शन करने की तैयारी की है।

प्रदेश भर के वकील निकालेंगे महारैली

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया कि उनकी मांगों पर शासन अब तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राज्य सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित अन्य मांगों को 21 मार्च तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रदेश भर के वकीलों ने मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आंदोलन की इस कड़ी में 25 मार्च को रायपुर में महारैली का आयोजन किया गया है। वहीं 22 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर जाकर वकील एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और राजस्व भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल को देंगे ज्ञापन
अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया कि इस महारैली में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला, तहसील व अन्य अधिवक्ता संघों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए रायपुर में एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की है। रैली के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन 6 अक्टूबर से

ahamawaznews

सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हिंसा का रास्ता छोड़ 10 महिलाओं समेत 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर

ahamawaznews

BJP नेता प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार : सहकारी बैंक का अध्यक्ष रहते 14 करोड़ का घोटाला किया, जमानत याचिका खारिज

ahamawaznews

Leave a Comment