WhatsApp Group
Join Now
अब छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों पर भी सियासी रंग चढ़ने लगा है। पिछले कुछ महीने में कई बार कांग्रेस पार्टी की ओर से कई बार स्वयं मुख्यमंत्री की ओर से कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल के फैसलों पर सवाल उठाए जाते रहे हैं।
इसी की बानगी आज राजभवन के बाहर देखने को मिली। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र और प्राध्यापक गण राजधानी रायपुर में राजभवन का घेराव करने पहुंच गए।
शिक्षक और विद्यार्थी राजभवन का घेराव कर स्थानीय कुलपति नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं। सभी राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को राजभवन गेट के सामने से दूर हटाया है।