WhatsApp Group
Join Now
दुर्ग। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कुम्हारी स्थित बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण करके उस जगह को पिकनिक स्पॉट बनाने का फैसला लिया गया है।
जिसके लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार किया गया है। पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ लोगों को यहां म्यूजिकल फाउंटेन,जिमिंग, वोटिंग औऱ अलग-अलग फूड का भी आनंद ले सकेंते है। इसके साथ ही यहां ओपन जिम, मोनो रेल, टॉय ट्रेन, बोटिंग, गजेबो, वाटर टनल फाउंटेन, डेकोरेटिव एलईडी लाइट्स की व्यवस्था होगा।
बच्चों के साथ आकर यहां पूरा परिवार इंजॉय कर सकेगा। तालाब की पूरी काया और लाइंटिंग दिख सके इसके लिए हाई मास्क लाईट भी लगाई जाएगी। इस तालाब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है।इसके साथ ही दुर्ग कलेक्टर डॉ.एसएन भुरे ने तालाब का निरीक्षण किया।
इसमें वाटर इनलेट और वाटर आउटलेट के इंतजाम किए गए हैं। लोग तालाब के चारों तरफ वॉकिंग कर सकें, इसके लिए पाथ का निर्माण किया गया है। बड़ा तालाब में लेजर शो किया जाएगा इसके लिए म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जा रहा है। जो की लोगों को आकर्षित करेगा।