July 13, 2025
रायपुर

डायरिया ग्रसित संकल्प सोसायटी के एक बच्चे की मौत, पीड़ितों की संख्या बढ़ रही

WhatsApp Group Join Now

लाभांडी इलाके के संकल्प सोसायटी में फैले  डायरिया के मरीजों में से बीती रात एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार ढाई महीने के बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है बच्चे के परिजन को डायरिया की शिकायत थी हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बयान दिया है कि, परिजन और बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत नहीं थी। बच्चे की मौत ब्रेन में संक्रमण से हुई है।

Parveen Adv

बीते पांच दिनों में सासायटी में डायरिया मरीजों की संख्या 85 से पार हो गई है। लोगों में इतना खौफ है कि अब आवास संकल्प सोसाइटी के लोग कॉलोनी छोड़ने की बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इलाज की सही व्यवस्था नहीं होने का भी आरोप लगाया है। लाभांडी क्षेत्र के संकल्प कालोनी कैंपस के ढाई महीने के बच्चे को देर रात 2 बजे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, बच्चा दूध नहीं पी रहा था एवं सुस्त था, बच्चे एवं परिवार के सदस्यों को उल्टी, दस्त की शिकायत नहीं थी। बच्चा शॉक की कंडीशन में था, जिसके कारण बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बच्चे की मृत्यु का कारण ब्रेन में संक्रमण बताया गया।

Source Link

Related posts

मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना पट्टा वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्रवाई : सुमित दास 

ahamawaznews

रायपुर के लोगों को जल्द मिलेगी एक्सप्रेस वे की सौगात : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू

ahamawaznews

युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष नवाज खान ने रायपुर नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन: ऑक्सीजन गार्डन में 8 माह से बंद, कैमरों को लेकर जताई चिंता

ahamawaznews

Leave a Comment