April 21, 2025
रायपुर

राजधानी के इस इलाके में फिर मिली लाश, दो दिनों से लापता था युवक

WhatsApp Group Join Now

राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश  मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि की गई है, तो पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की शिनाख्त मनोज कुमार  निवासी अलोल, जिला लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है। उसकी लाश के पास ही उसका पॉकेट पर्स  पड़ा मिला था, जिसमें उसका आधार कार्ड  (UID) था। उस आधार कार्ड के आधार पर ही मृतक युवक की पहचान हो पाई है।

आगे जानकारी जुटाने पर पुलिस को पता चला कि वह धरसींवा थाना क्षेत्र में फॉर्च्यून कंपनी में फौरमैन के तौर पर काम करता था। बीते दो दिनों से अचानक वह लापता हो गया था। हालांकि उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं हो पाई थी, लेकिन कंपनी में नहीं आने की वजह से उसके गायब होने की जानकारी पुलिस को लगी है।

पुलिस के मुताबिक उसकी लाश मोहंदा खार में बरामद की गई है। उसके गले को घोंटा गया है, जिसकी वजह से उसका दम घुट गया और उसने दम तोड़ दिया। अब इस अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है और ना ही इस अंधेकत्ल के पीछे वजह के सवाल का कोई जवाब है।

Source link

Related posts

प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को मिलेगा उनका हक, अब 28 की जगह 30 दिनों की होगी रिचार्ज वैलिडिटी, TRAI का टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश

ahamawaznews

सदस्यता अभियान के दौरान आपस में भिड़े ABVP-NSUI कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे

ahamawaznews

जिला साहू समाज द्वारा रायपुर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

ahamawaznews

Leave a Comment