February 10, 2025
सामाजिक

महिला दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड के सभी वर्गों की 101 समाज सेविकाओं का पार्षद बंटी होरा ने किया सम्मान

WhatsApp Group Join Now

महिला दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हेमू कालाणी वार्ड की 101 समाजसेविकाओं का सम्मान 8 मार्च को सेक्टर 1 देवेंद्र नगर के शिव मंदिर गार्डन में एक गौरवमयी कार्यक्रम में पार्षद बंटी होरा के द्वारा किया गया।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद बंटी होरा ने पूरे 101 महिलाओं का सम्मान मोमेंटो,सर्टिफिकेट, और पुष्प गुच्छ के साथ किया । ज्ञात हो की यह 101 सभी महिलाएं इसी वार्ड में निवास करती है। सम्मान उनके कार्यो के आधार पर किया गया वह अपने कार्यो के द्वारा समाज को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास कर रही है। और उनके इन प्रयासों से ही समाज आज उन्नति और प्रगति कर रहा है।

सम्मानित महिलाओं में शामिल है डोमेश्वरी वर्मा जी जिला पंचायत अध्यक्ष ,पूर्व पार्षद उषा रज्जन जी, जुबेसता अस्पताल से दल्ला मैडम और तबस्सुम दल्ला जी ,डॉ निवेदिता राठौड़ जी, सिंधु कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या वर्मा जी,सिम्मी होरा ग्रहणी,ज्योति ठाकुर जी समाज सेविका, पूजा शर्मा पत्रकार आई.डी. पी न्यूज,मधु सोनी जी व कुमति सोनी जी सफ़ाई मित्र,ममता अली शर्मा जी थाना प्रभारी,लक्ष्मी साहू जी एवं लता सहारे जी आरक्षक , मंजूषा तिवारी जी व अनुपमा दुबे जी शिक्षिका,केजा बाई जी सब्जी विक्रेता,प्रेमलता वर्मा जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सपना जी वाइंडिंग वायर इंडस्ट्रीज, डॉ मंजू पारेख जी शिशु रोग विशेषज्ञ,रूबी शुक्ला जी योगाचार्य एवम नवनीत कौर सहित समाज की सेवा करने वाले सभी वर्गों से 101 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

बंटी होरा इस कार्यक्रम के अंत मे कहा यह बात आज बिल्कुल सत्य साबित होती है कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नही है और समाज को आगे ले जाने में उनका पूरा योगदान है।

आज महिला दिवस के अवसर पर संमाज की सेवा में लगी महिलाओं का सम्मान कर मुझे बेहद खुशी महसूस हुई और मैंने सम्मानित महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ते हुये देखा है ।

हरदीप सिंह होराबंटी
जोन अध्यक्ष क्र 2
पार्षद
शहीद हेमू कालाणी वार्ड
नगर पालिक निगम रायपुर
9669155555

Related posts

आले मख़दूम जानशीन हुजूर शैखुल इस्लाम, सैय्यद हमज़ा मियां अशरफी की आमद संजय नगर में

ahamawaznews

सरकार ग़रीब नवाज़ के 810 उर्स के पहले जुमे में हज़ारों की तादाद में ज्यारिनो ने जुमे की नमाज़ अदा की

ahamawaznews

सरकार सै. बुरहान शाह वली किले वाले बाबा का उर्स मुबारक़, इस तारीख़ से मनाया जायेगा

ahamawaznews

Leave a Comment