February 10, 2025
छत्तीसगढ़

बकायेदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई : बकाया राजस्व नहीं देने पर, संबंधित परिसर सहित मॉल में जड़ा ताला

WhatsApp Group Join Now
राजधानी रायपुर में 4 बड़े बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई रायपुर के नगर पालिक के आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम राजस्व विभाग जोन 3 और जोन 8 के राजस्व विभाग की टीम ने की है।
उनके संबंधित परिसरों में ताला लगाकर सीलबंदी कर दी गई है। दरअसल, कमिश्नरों और जोन सहायक राजस्व अधिकारियों को नगर निगम रायपुर को बकाया राजस्व की अदायगी नहीं कर रहे संबंधित बड़े बकायेदारों पर निरंतर अभियान पूर्वक कड़ी कार्रवाई कर उनके संबंधित परिसरों में ताला लगाकर सीलबंदी करने की कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम के हित में दिए हैं।
नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम ने शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 में स्थित बडे बकायेदार किशोर मिनी मॉल द्वारा नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग को 1 लाख 84 हजार 871 रू. का बकाया राजस्व अब तक अदा नहीं करने पर और भारी गंदगी फैलाये जाने पर प्रकरण में कुर्की वारंट की तामिली की गई। बकायेदार के मॉल को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई की गई।
इन बकायेदारों पर की गई है कार्रवाई नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम ने जोन क्षेत्र में शिमला मार्केट में बडे बकायेदार विनोद कुमार द्वारा नगर निगम को 1 लाख 856 रू. का बकाया राजस्व अब तक अदा नहीं करने पर स्थल पर कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की। इसके साथ ही नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम ने जोन के तहत आने वाले गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के बड़े बकायेदार कुलवंत सिंह खैरा द्वारा नगर निगम राजस्व विभाग जोन 3 को 2 लाख 64 हजार 750 रुपये का बकाया राजस्व अब तक अदा नहीं करने पर संबंधित परिसर को सीलबंद कर ताला बंदी की कार्रवाई की गई।
जोन 8 के तहत आने वाले माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के क्षेत्र में स्थित नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग के बड़े बकायेदार इंडियन ऑयल प्रोपराइटर रवि कोहली के परिसर को बकाया राजस्व 4 लाख 19 हजार 250 रुपये का भुगतान नगर निगम राजस्व विभाग जोन 8 को नहीं करने पर परिसर को राजस्व विभाग एवं जोन नगर निवेश विभाग की टीम ने ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्रवाई की।
जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 में स्थित नगर निगम के बड़े बकायेदार जवैद हुसैन के प्रिंटिंग प्रेस परिसर को 4 लाख 397 रुपये का बकाया राजस्व नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को अदायगी नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई की गई।

Source link

Related posts

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

ahamawaznews

भारत-न्यूजीलैंड मैच आज : नवा रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो एंट्री

ahamawaznews

फैशन शो में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन, आज अनुज शर्मा बांधेंगे समा

ahamawaznews

Leave a Comment