देश में शुक्रवार (11 मार्च) को कोरोना वायरस से होने वाली मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। शुक्रवार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 255 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 4 हजार 194 कोविड-19 के केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 6 हजार 208 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं। देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 42 हजार 219 है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है।
विज्ञापन
देश में कोरोना से होने वाली मौत की कुल संख्या 5 लाख 15 हजार 714 है। वहीं कोरोना से अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,24,26,328 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत के दैनिक कोविड -19 मामलों में 4,194 की वृद्धि हुई, जिससे कोविड -19 की संख्या 42.98 मिलियन हो गई।
इस बीच, भारत ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 4184 नए कोरोना मामले दर्ज किए थे। वहीं बुधवार को भारत में 4575 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।
इस वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर फिलहाल 98.70 है। पिछले 24 घंटों में 8,73,974 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिससे देश में कुल कोविड-19 सैंपल टेस्ट लगभग 77.60 करोड़ हो गया है। किए गए दैनिक परीक्षणों में 0.48 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर देखी गई।
मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक 179.53 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।