देश में एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख के पार
गुरुवार 13 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 84 हजार 825 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख के पार हो गई है। वर्तमान में भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11 लाख 17 हजार 531 हैं। एक्टिव केसों की संख्या में पिछले 1 हफ्ते से लगातार 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।

बीते 24 घंटों में 380 लोगों की हुई कोरोना से मौत
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 380 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से अब तक भारत में 4 लाख 85 हजार 035 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामले 3,63,17,927 है।

पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, रिकवरी रेट घटा
देश में कोरोना दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.11 फीसदी हो गया है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80 प्रतिशत है।पॉजिटिविटी रेट कल 11.5% से बढ़कर 13% हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.08 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना रिकवरी रेट घटकर 95.59 प्रतिशत हो गई है।

जानें किन राज्यों में ओमिक्रॉन के कितने केस?
देश का ओमिक्रॉन टैली बढ़कर 5,488 हो गया है, जिसमें महाराष्ट्र और राजस्थान में इस नए वैरिएंट के केस सबसे अधिक हैं। महाराष्ट्र में 1,367 और राजस्थान में 792 ओमिक्रॉन के केस हैं। वहीं दिल्ली में 549 मामले, केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294 और यूपी में 275 ओमिक्रॉन के केस हैं।