छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के बोर्ड की बैठक सोमवार 7 मार्च को संघ मुख्यालय चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित हुई।
राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक व भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली शाषी परिषद सदस्य सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, राज्य संघ के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया, आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संचालक अलेक्जेंडर तिर्की, लखन लाल साहू, विशेषज्ञ संचालक हरीश तिवारी, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चन्द्रवंशी एवं संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक पांडे शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश के सभी संभागों में सहकारी शिक्षा प्रशिक्षण का विस्तार करने के संबंध में निर्णय लिया गया। ताकि प्रशिक्षण का लाभ राज्य के सभी सहकारी बंधुओं तथा आमजन को मिल सके।
बैठक के दौरान संघ के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने, एनसीयूआई हाट मॉडल को प्रदर्शित करने के लिए स्थान चयन सहित कई मसलों पर निर्णय लिए गए।