WhatsApp Group
Join Now
बालोद। आपने बस में लोगों को यात्रा करते देखा होगा… यात्रियों को अपना सामान भी बस में लादते देखा होगा… या फिर ज्यादा से कुछ बंडल सामान व्यापारियों के भी बस की छत पर लदे देखे होंगे।
लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि बस की डिक्की के भीतर कोई बकरों को भरकर ले जा सकता है। वह भी एक.. दो नहीं बल्कि छोटी बस की छोटी सी डिक्की में आठ बकरियां… जी हां जब डौंडी थाने की पुलिस ने एक बस की डिक्की को खुलवा कर देखा तो वे भी उतने ही हैरान रह गए.. जिता इस समय आप ये सुनकर हैरान हो रहे हैं।
और ये काम कर रहे थे एक माननीय नेताजी… जी हां ये बकरियां कांग्रेस नेता गौरी शंकर पिपरे की थीं। नेताजी खुद भी बस के पीछे एक मोटरसाइकिल में बकरी लादे आ रहे थे।