छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल मंगलवार को करीब 11 बजे इंद्रावती नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीएम बघेल फिर अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से भी सीधे रुबरु होंगे। छिंदनार में पुल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम बघेल इंद्रावती नदी पार जगदलपुर वासियों को भी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
दरअसल, इंद्रावती नदी पार का पूरा इलाका नक्सलगढ़ है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किया जा रहा है। इंद्रावती नदी पर बने जिस पुल का CM उद्घाटन करेंगे इस पुल को बनाने की राह जरा भी आसान नहीं थी। नक्सलियों ने ग्रामीणों को प्रताड़ित किया। उनकी कई बार पिटाई की। कई ग्रामीण गांव छोड़ने मजबूर हुए। पाहुरनार के सरपंच पोसेराम की हत्या तक कर दी। सुरक्षा में तैनात जवानों पर IED ब्लास्ट किया जिससे 1 जवान शहीद भी हुआ। वहीं इस पुल के बनने के बाद अब अबुझमाड़ के ग्रामीण सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ गए हैं।