January 22, 2025
छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल ने देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में पेश किया बजट

WhatsApp Group Join Now

रायपुर। पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक नया इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बजट पेश करने के लिए जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया वो चमड़े या जूट का नहीं होकर गोबर के बाई प्रोडक्ट से निर्मित है।

मुख्यमंत्री के द्वारा बजट के लिए इस्तेमाल किए गए ब्रीफकेस को गोबर के पाउडर से तैयार किया गया है जिसे महिला स्वसहायता समूह की दीदी नोमिन पाल द्वारा बनाया गया है। देश का पहला ऐसा राज्य छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने मां लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में गो-धन से निर्मित ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है।

नगर निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में काम करने वाली “एक पहल” महिला स्वसहायता समूह की दीदियों ने गोबर एवं अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से इस ब्रीफकेस का निर्माण किया है और इसी ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में बजट पेश किया है ।

इस ब्रीफकेस की खासियत ये है कि इसे गोबर पाउडर, चुना पाउडर, मैदा लकड़ी एवं ग्वार गम के मिश्रण को परत दर परत लगाकर 10 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है । बजट के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए इस ब्रीफकेस के हैंडल और कार्नर कोंडागांव शहर के समूह द्वारा बस्तर आर्ट कारीगर से तैयार करवाया गया है ।

 

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ के 170 नगरीय निकायों के हजारों प्लेसमेंट कर्मी 10 अप्रैल को देंगे धरना

ahamawaznews

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मिले हजारों वर्ष पुरानी भित्तिचित्रों की साईट

ahamawaznews

अब शुद्ध हिंदी का प्रयोग करेगी छत्तीसगढ़ पुलिस : उर्दू-फारसी के शब्द होंगे चलन से बाहर, गृहमंत्री शर्मा ने दिए निर्देश

ahamawaznews

Leave a Comment