WhatsApp Group
Join Now
बीजापुर। भोपालपटनम रेंज तीन फर्नीचर मार्ट वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के सागौन के लट्ठे और फर्नीचर जब्त किया गया है।
बीजापुर डीएफओ ने भोपालपटनम वन क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई की। सागौन की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। बीजापुर के तीन एसडीओ समेत वन विभाग के पचास से अधिक कर्मचारी इस छापेमारी कार्रवाई में लगे हुए है।