January 21, 2025
रायपुर

बाजार के समय में परिवर्तन के आसार, शाम तक आ सकती है गाइड लाइन

WhatsApp Group Join Now
छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना ने दस्तक दी है, उससे पूरा प्रदेश एक बार फिर दहशतजदा हो गया है। महज पांच दिनों के भीतर कोरोना के पुराने वैरिएंट ने जिस तरह का तांडव करना शुरु किया है, वह तीसरी लहर के संकेत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद भी इस तथ्य को स्वीकारते हुए कह चुके हैं कि छत्तीसगढ़ तीसरी लहर की ओर बढ़ चुका है।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में जिस तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए सख्ती पर विचार करना अब प्रशासनिक मजबूरी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेश के चार जिलों में Night Curfew लागू कर दिया गया है, तो वहीं पूरे प्रदेश में सरकार ने Clamp Down का निर्देश जारी कर दिया है।

प्रशासनिक हल्के से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद Chamber Of Commerce’s के पदाधिकारियों की एक बैठक कलेक्टर सौरभ कुमार लेंगे, जिसके बाद राजधानी में दुकानों के खुलने और बंद होने के समय, बाजार लगने, सामाजिक और अन्य आयोजनों को लेकर गाइड लाइन जारी की जा सकती है।

फिलहाल राजधानी रायपुर की स्थिति पर नजर डालें तो मंगलवार को रायपुर में 343 नए मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 8 सौ के करीब पहुंच गई है। जबकि रिकवरी के मामले नहीं के बराबर हैं, तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 3 हजार के करीब आ गई है।

 

Source link

Related posts

समाज मे महिलाओं के अहमियत को मजबूती से दिखाती है ये फिल्में, मदर इंडिया से लेकर इन movies के नाम शामिल

ahamawaznews

20 दिनों में पूरा करें फ्लाईओवर का कार्य : कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे

ahamawaznews

नए जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया

ahamawaznews

Leave a Comment