केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 में 138394 करोड़ रुपए जीएसटी के तहत वसूले हैं। वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई है कि कुल सीजीएसटी 24674 करोड़ रुपए इकट्ठे हुए हैं जबकि एसजीएसटी 32016 करोड़, आईजीएसटी 72030 करोड़, सेस से 9674 करोड़ रुपए इकट्ठे किए गए हैं।
वित्त मंत्रालय के अनुसार सर्वाधिक जीएसटी अप्रैल 2021 में 139708 करोड़ रुपए थी। वहीं जीएसटीआर-3बी रिटर्न जो फाइल किए गए हैं उस उसकी कुल संख्या 30 जनवरी 2022 तक 1.05 करोड़ है, इसमे 36 लाख तिमाही रिटर्न भी शामिल है।
गौर करने वाली बात यह है कि लगातार यह सातवीं बार है जब केंद्र ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी की वसूली की है। दिसंबर माह की बात करें तो पिछले साल जीएसटी कलेक्शन में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और पिछले महीने 1.29 लाख करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी की वसूली की गई थी। वहीं नवंबर माह में यह 1.31 लाख करोड़ रुपए से अधिक था। जोकि एक साल पहले की तुलना में तकरीब 25 फीसदी अधिक था। अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपए से अधिक का था।