चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करने वाली टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच टीम ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी है। बीते साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में Mi-17V5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के दूसरे अफसरों समेत 13 लोगों की जान गई थी।
आठ दिसंबर को हुए इस हादसे की जांच तीनों सेना की संयुक्त समिति ने की थी। जांच में हादसे की वजह तलाशी गई, जिसके बाद राजनाथ सिंह के सामने ये रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में हादसे की वजह के साथ-साथ वीवीईआईपी की सुरक्षा को लेकर कुछ सिफारिशें भी हैं। हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से हालांकि अभी तक बयान नहीं आया है।
सूत्रों के मुताबिक, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने रक्षामंत्री को दी अपनी रिपोर्ट में हादसे के पीछे की एक मुख्य वजह खराब मौसम का होना माना है। जांच रिपोर्ट में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी की बात नहीं कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान रेलवे लाइन को फॉलो करते हुए हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे। वो जनरलल रावत को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेकर जा रहे थे। उनसे आखिरी कम्युनिकेशन क्रैश से 8 मिनट पहले रिकॉर्ड किया गया था।