February 10, 2025
छत्तीसगढ़

NSE की पूर्व MD चित्रा से CBI ने की पूछताछ : चित्रा समेत 3 अन्य अधिकारियों के देश छोड़ने पर पाबंदी, सीक्रेट डेटा लीक करने का आरोप

WhatsApp Group Join Now

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) चित्रा रामकृष्ण से शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने को-लोकेशन मामले में पूछताछ की है। इसी के साथ एजेंसी ने उनके और एक अन्य पूर्व CEO रवि नरेन व पूर्व चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर (COO) आनंद सुब्रमणियन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी की है। यानी ये तीनों अब देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।

CBI ने दिल्ली की OPG सिक्योरिटीज के मालिक और प्रमोटर्स संजय गुप्ता को भी को-लोकेशन मामले में आरोपी बनाया है। एजेंसी ने FIR में कहा है कि संजय गुप्ता पहले शख्स थे, जिनको अन्य ब्रोकर्स की तुलना में कुछ सेकेंड पहले एक्सचेंज के सर्वर का एक्सेस मिल जाता था। एजेंसी इसी के साथ सेबी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कुछ और अधिकारियों की भी जांच कर रही है।

2016 तक NSE में थीं चित्रा
चित्रा NSE में अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक MD थीं। वो वित्त वर्ष 2016 में एक्सचेंज से इस्तीफा देने से पहले फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली दूसरी अधिकारी थीं। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक बाबा को एक्सचेंज की खुफिया जानकारी दी। इससे पहले चित्रा के घर पर गुरुवार को इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। NSE के अफसरों की वित्त मंत्रालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के ठीक बाद ही चित्रा के घर पर छापा पड़ा था।

625 करोड़ रुपए का लगा जुर्माना
को-लोकेशन मामले में सेबी ने मई 2019 में NSE पर 625 करोड़ रुपए का फाइन लगाया था। साथ ही इसके 6 महीने तक पैसा जुटाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। चित्रा ने अपने कैरियर की शुरुआत 1985 में IDBI बैंक में प्रोजेक्ट फाइनेंस से शुरू की थी। NSE जब 1992 में शुरू हुआ, तब से वो इसके साथ थीं।

टॉप पावरफुल महिलाओं में थीं चित्रा
चित्रा 2013 में फॉर्च्यून 50 की लिस्ट में टॉप पावरफुल महिलाओं में शामिल थीं। NSE की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 2 दिसंबर 2016 को NSE से इस्तीफा दे दिया था। उसके पहले के 8 महीने में उनको सैलरी के रूप में 18 करोड़ रुपए मिले। सेबी ने चित्रा पर 4 दिन पहले ही 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

Related posts

शातिर दिमाग महिला : समूह के नाम लोन लेकर खरीद ली कार, और परिवार समेत हुई फरार, अब किस्त के लिए गांव की महिलाओं को धमकी

ahamawaznews

दवा मॉनिटरिंग के लिए 250 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती : प्रदेश के अस्पतालों में दवा भरपूर रहे इसलिए राजस्थान की तरह मॉनिटरिंग

ahamawaznews

राजीव भवन में झीरम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

ahamawaznews

Leave a Comment