November 4, 2024
रायपुर

3 मजदूरों की मौत का मामला ठन्डे बस्ते में, न संचालक की गिरफ्तारी और न कोर्ट में पेश हुआ चालान, अब पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

WhatsApp Group Join Now

उरला औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेसर्स सार्थक स्पात प्राईवेट लिमिटेड में संयन्त्र की दोषपूर्ण लापरवाही के कारण वर्ष 2021 में तीन मजदूरों की विस्फोट से असमय मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में पुलिस थाना उरला के द्वारा के सयंत्र प्रबंधन आरोपी के विरुद्ध अपराध अंतर्गत धारा 287, 304 ए, 337 भादवि, अपराध क्रमांक 0096, 23 मार्च 2021 को मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त दर्ज हुए लगभग 1 साल होने वाला है लेकिन आज दिनांक तक उपरोक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और ना ही न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया जा रहा है।

प्रदीप साहू ने कहा गिरफ्तारी के अभाव में आज दिनांक तक अन्वेषण की कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई है। न्याय शास्त्र सिद्धांत की “Justice Delayed Justice Deneid” अर्थात देर से मिला हुआ न्याय , न्याय नहीं मिलने के बराबर है। ऐसे में यदि शीघ्र अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो मजबूर होकर हमें सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप साहू, प्रार्थी मृतक स्व सुनील पटेल पत्नी सुनीता पटेल, पुत्र छत्रपाल पटेल, रमेश पटेल एवं तरुण सोनी, ज़िला अध्यक्ष अजय देवांगन, सनी तिवारी , हिमांशु निहाल, राजा राज बंजारे, ज्योतिष साहू, योगेंद्र देवांगन संदीप ठाकुर , प्रशांत पटेल, रोहित नायक , नावेद खान आदि से शामिल थे।

Source link

Related posts

CM भूपेश बघेल ने शेयर की बेटे चैतन्य के शादी की रस्मों की तस्वीर

ahamawaznews

सरकार कर रही Cryptocurrency पर GST लगाने की तैयारी

ahamawaznews

आधी रात नशे में धुत लड़कियों का वीआईपी रोड पर हंगामा, रिपोर्ट दर्ज

ahamawaznews

Leave a Comment