SAI Recruitment 2022 : भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती यानि SAI ने Assistant Nutritionist के पद पर भर्ती निकाली है।
वैकेंसी डिटेल्स:
बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती यानि SAI में Assistant Nutritionist पद पर 02 वैकेंसी है।
योग्यता और अनुभव:
SAI में Assistant Nutritionist पद के लिए उम्मीदवारों के पास Foods & Nutritionist/Nutrition के साथ
Home Science /Sports Nutrition में मास्टर्स की डिग्री(Master Degree) होनी चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित फील्ड में कम से कम 02 साल काम का अनुभव होना चाहिए।
उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिन्हें Sports Person के साथ काम करने का अनुभव होगा।
सैलरी:
बताते चलें की SAI में Assistant Nutritionist पद पर चयनित होने के बाद हर महीने 40 हजार से 60 हजार रुपये महीने की Sallery मिलेगी।
यहां से करें आवेदन:
भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती यानि SAI में Assistant Nutritionist पद के लिए Online Apply करना है।
वहीं उम्मीदवारों को SAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना है।
वहीं इस पद के लिए आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने से 15 दिन तक यानी 29 March, 2022 तक कर सकते हैं।
SAI Recruitment Apply Link : Click Here