लोकप्रिय वियरेबल्स ब्रांड boAt ने एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ इयरबड्स की अपनी सबसे सस्ता पेयर लॉन्च किया है, BoAt 411 Airdopes, ऑडियो वियरेबल्स बाजार में कंपनी की लेटेस्ट पेशकश है. ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग तकनीक, डुअल-इनेबल्ड माइक, टच जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. हालांकि, ईयरबड्स का सबसे खास बात ये है कि ये कम कीमत में भी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) से लैस हैं. यह सुविधा हमेशा मिड-रेंज और प्रीमियम ईयरबड्स तक ही लिमिटेड रही है, लेकिन अब इसका विस्तार बजट ईयरबड्स तक भी कर दिया गया है. आइए एक नजर डालते हैं boAt 411 Airdopes की कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर
BoAt 411 Airdopes में इन-कैनल फिट के साथ स्टेम डिजाइन है. ईयरबड्स में सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ बनाया गया है. बॉक्स के अंदर यूजर्स को अलग-अलग साइज में ईयर टिप्स मिलेंगे. आप अपने हिसाब से साइज चुन सकते हैं. ईयरबड्स को आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. boAt Airdopes 411 एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन ईयरबड्स को 1999 रुपये की आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया गया है. ईयरबड्स को ब्लैक स्टॉर्म, ब्लू थंडर और ग्रे हरिकेन सहित तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. ईयरबड्स boAt की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. इस कीमत में boAt Airdopes 411 इयरबड्स कंपनी की सबसे सस्ते ईयरबड्स हैं जोएक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं.
boAT 411 Airdopes ब्रांड के अपने boAt सिग्नेचर साउंड के साथ 10mm ड्राइवरों से लैस हैं जो एक थम्पिंग साउंड ऑफर करता है. ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं जो 25db तक कैंसिल करते हैं. एक एंबियंट साउंड मोड भी है, जो आपको बैकग्राउंड नॉइज के साथ भी कॉन्टैक्ट में रहने देता है. Airdopes 411 ANC में डुअल ENx इनेबल माइक भी हैं जो बेहतर कॉल क्वालिटी ऑफर करते हैं.