छत्तीसगढ़ में कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। हालांकि मंडल ने इस बार सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है। जिसके तहत छात्रों को परीक्षा देने दूसरे स्कूल में नहीं जाना होगा। अपने ही स्कूल में तय समय में परीक्षा देंगे।
माशिमं सचिव वी के गोयल ने जानकारी दी है कि दो से तीन दिन के अंदर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। वहीं कोरोना के कारण इस बार छात्रों को अपने ही स्कूल में बैठकर परीक्षा देंगे। मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6700 केंद्र बनाए है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार प्रदेश में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 02 मार्च से से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 03 मार्च से शुरू होंगी और 23 मार्च तक चलेंगी।