February 10, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ऑफलाइन होगी बोर्ड परीक्षा : कोरोना के चलते 3 हजार नए केंद्र बढ़ेंगे, 12वीं की 2,10वीं की 3 मार्च से परीक्षा

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सरकार ने तय कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाएं इस बार ऑफलाइन होगी। यानी केंद्रों पर जाकर परीक्षा देनी होगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है। इन केंद्रों में कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा की विशेष व्यवस्था करने की बात की जा रही है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया, “इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय सारिणी के हिसाब से कराई जाएंगी। यह परीक्षा केंद्रों पर ही कराई जाएगी। परीक्षा कितने केंद्रों पर कराई जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है। इसके निर्धारण की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर ली जाएगी।’

बताया जा रहा है, 2021 में 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए 4 हजार 519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तब परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस साल इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7 हजार 600 किया जा रहा है। बताया जा रहा है, इस बार परीक्षा स्व-केंद्रीय कराने की कोशिश है। यानी जो विद्यार्थी जहां पढ़ाई कर रहा है, वहीं परीक्षा देगा।

इससे पहले बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए वाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। प्राचार्यों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वे स्कूल से ही एक परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षाएं करा लें। प्रायोगिक परीक्षाएं 31 जनवरी तक होनी थी, लेकिन अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों को बाद में भी कराने की छूट मिली थी।

कोरोना संक्रमित के लिए अलग व्यवस्था

माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी के लिए अलग व्यवस्था पर विचार कर रहा है। बताया गया, संक्रमण की स्थिति में परीक्षार्थी को केंद्र प्रभारी को सूचना देनी हाेगी। उसके बाद उस विद्यार्थी के लिए अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस कक्ष में निरीक्षक आदि पीपीई किट पहनकर जाएंगे।

दो मार्च से शुरू हो रही है परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी।

इस बार 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं-12वीं में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6 लाख 83 हजार है। वहीं 10वीं में 3 लाख 93 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।

CBSE ने भी ऑफलाइन परीक्षा घोषित की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। मंडल ने स्पष्ट किया है, इस बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही होगी।

पिछली बार 10वीं की परीक्षा नहीं हुई,12वीं वालों ने घर से लिखा था उत्तर

छत्तीसगढ़ में 2020-2021 की बोर्ड परीक्षा पर कोरोना की दूसरी लहर का साया पड़ा। बोर्ड को 10वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी। परीक्षार्थियों को उनके असाइनमेंट के आधार पर नंबर दिए गए। वहीं 12वीं की परीक्षा पहले स्थगित की गई, बाद में इसका तरीका बदल दिया गया। परीक्षार्थियों को केंद्रों से प्रश्नपत्र मिले, जिसका उत्तर उन्हें घर से लिखकर जमा कराने थे।

 

Source Link

Related posts

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित वर्ष 2022-23 की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न

ahamawaznews

AAP अब राष्ट्रीय पार्टी, एनसीपी और टीएमसी से छिना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

ahamawaznews

अब 5 घंटे में तय होगा रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर, डीआरएम ने शुरू की तैयारी

ahamawaznews

Leave a Comment