January 22, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पहुंचा खतरनाक ड्रग्स ‘एमडीएमए’ : बिलासपुर नारकोटिक्स सेल ने तीन तस्करों को पकड़ा, इनमें एक युवती भी

WhatsApp Group Join Now

आजकल नशे के काले कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर की नारकोटिक्स सेल और सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कर 3 आरोपियों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद किया गया। ये तस्कर खतरनाक ड्रग्स एमडीएमए ब्रिकी करने के लिए हाइटेक बस स्टैण्ड तिफरा से रायपुर की ओर जाने वाले थे।

नारकोटिक्स सेल और सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार रायपुर जाने वाली बस के आसपास लोगों से पूछताछ की। जहाँ 3 लोग पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे। उनकी घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस के पूछने एक ने अपना नाम धर्मेन्द चैहान यूपी, दूसरा नीतेश डोडवानी दयालबंद बिलासपुर के साथ एक युवती सीमा यादव बांकी मोंगरा जिला कोरबा बताया। इनके कब्जे से 17 नग छोटी जिप पैकेट मे भरी हुई माद्रक पदार्थ एमडीएमए कुल वजनी 10 ग्राम, 1 नग इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, 1 नग फाईबर गिलास, 1 नग फाईबर प्लेट, 50 नग छोटी जिप पालीथीन और 3 नग स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है की कोरबा निवासी सीमा यादव के तार अभी भी कोरबा से जुड़े हैं। पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच करेगी।

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ में होने वाली जी-20 की बैठकों की व्यवस्था की तैयारियां शुरू

ahamawaznews

सहायक शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग 23-24 को

ahamawaznews

CM भूपेश बघेल ने जांजगीर में विभिन्न समाज के प्रमुखों एवं संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की

ahamawaznews

Leave a Comment