Death toll in Bikaner-Guwahati train accident goes up to five, 45 injured: Official. PNT
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2022
बीकानेर-गुवाहटी ट्रेन हादसे में मृतक यात्रियों की संख्या बढ़कर हुई 5, घायलों की संख्या भी 45 तक पहुंची।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की चीफ पीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। हमारी टीमों ने सभी प्रभावित यात्रियों को बचा लिया है।
Guwahati-Bikaner Express derailment | I am reaching the site tomorrow morning. Medical teams, senior officers at the spot. PM Modi also took stock of the situation and rescue operation. Our focus is on rescue. Ex-gratia also announced: Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/6Rpgb8Gzg9
— ANI (@ANI) January 13, 2022
शुक्रवार को हादसे वाली जगह जाएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव। रेल मंत्री ने कहा कि हादसे पर हमारी नजर बनी हुई है।
रेलवे ने जानकारी दी है कि घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और मैनगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर हादसे की जानकारी ली है।
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने हादसे पर दुख जताया। अश्विनी वैश्नव ने कहा है कि रेल मंत्रालय हादसे पर नजर बनाए हुए है।
हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजे के आसपास हुआ,हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका।
जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई।