November 3, 2024
छत्तीसगढ़

रेल ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत: रेलवे ने 22 महीने बाद आज से फिर शुरू की ये सुविधा, किराए में 80 प्रतिशत तक होगी बचत

WhatsApp Group Join Now

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को आज से महंगी टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी। रेलवे ने 22 महीने से बंद एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट की सुविधा को 23 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में तीनों रेलमंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को आदेश दिया गया है।

आज से स्टेशन के टिकट काउंटर से यात्री अपना एमएसटी कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए फोटो और आधारकार्ड साथ लाना होगा। सुबह से शाम तक यात्री कार्ड बनवाकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं। एसएसटी लागू होने से प्रतिदिन सफर कर रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मासिक टिकट से ट्रेन का किराया काफी कम लगेगा। बता दें कि रायपुर कोरोना से पहले 6 हजार एमएसटी धारक थे, जिसमें लगभग 1 से 2 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। शनिवार को कई यात्री कार्ड बनाने से संबंधित जानकारी लेने काउंटर पर पहुंचे। रेलवे कर्मियों ने सभी काे आज से एमएसटी बनवाने आने के लिए कहा। रेलवे प्रबंधन के आदेशानुसार रविवार से यह सुविधा शुरू होगी।

पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी अनुमति

यात्रियों को एमएसटी की सुविधा केवल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में ही मिलेगी। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे। दरअसल यह सुविधा केवल उन्हीं ट्रेनों में मिलती है, जिनमें अनरिजर्व कोच हैं। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरल कोच वर्तमान में सेकंड सीटिंग कोच में तब्दील हो गए हैं। इसलिए यात्रियों को इसके लिए रिजर्वेशन कराना पड़ता है।

किराए में बड़ी बचत

एमएसटी धारकों को इस सुविधा का इसलिए बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इससे उनकी 75 से 80 प्रतिशत किराए की बचत होती थी। सुविधा बंद होने के कारण उन्हें प्रतिदिन ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही थी। आज से सैकड़ों दैनिक यात्रियों को रियायती टिकट का लाभ मिल सकेगा।

रायपुर से टिकट किराया

  • दुर्ग – 10
  • बिलासपुर – 25
  • रायगढ़ – 50
  • महासमुंद – 10
  • डोंगरगढ़ – 25
  • कोरबा – 35

Source link

Related posts

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज

ahamawaznews

युवक ने बहन को वीडियो कॉल पर दिखाकर लगा ली फांसी

ahamawaznews

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, घंटों देरी से चल रहीं ये गाड़ियां, 368 रद

ahamawaznews

Leave a Comment