भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एपीएल एवं बीपीएल परिवारों का राशनकार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन शिविर का आयोजन करने जा रहा है। पिछले बार के शिविर में छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनाने एवं पेंडिंग राशन कार्ड का निराकरण कराने का मौका मिलेगा।
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर निगम क्षेत्र के ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। जिन्हें छूटे हुए परिवार का नवीन कराना है। उनके लिए निगम अलग-अलग वार्डों में शिविर आयोजित कर रहा है। एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए लोग 21 फरवरी से अपने वार्ड के शिविर में जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं। यहां लोग आवेदन जमा कर राशनकार्ड बनवा सकते हैं। जिला खाद्य शाखा से जारी पत्र के अनुसार राशनकार्ड बनाने हेतु लंबित आवेदनों की नियमित समीक्षा के तहत भौतिक सत्यापन एवं पात्रता की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हर वार्ड में लगाई गई ड्यूटी
निगम के खाद्य विभाग की रीता चतुर्वेदी ने बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए तथा लंबित आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के साथ ही शिविर में नया एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया जाएगा। लोगों को इससे सबंधित कार्य में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही संबंधित वार्ड के पार्षद इस कार्य में अपने वार्ड वासियों की मदद करेंगे।