January 15, 2025
Naukari

भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, ऑफिसर बनने का मौका, होगी अच्छी सैलरी

WhatsApp Group Join Now

Indian Army NCC Special Entry 2022 : भारतीय सेना में SSC NCC Special Entry Scheme 52th Course के लिए डिटेल Notification जारी हो गया है।

आवेदन शुरू:

भारतीय सेना यानि Indian Army की ओर से साथ ही इसके लिए Online Apply की प्रक्रिया भी 15 March, 2022 से शुरू हो गई है।

शैक्षिक योग्यता:

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ पास Bachelor Degree चाहिए।

इसके अलावा फाइनल ईयर के छात्र भी Online Apply कर सकते हैं।

वहीं कम से कम 02 से 03 साल NCC के सीनियर डिवीजन/विंग में सेवा दिया होना चाहिए।

इसके साथ ही NCC के ‘C’ सर्टिफिकेट में कम से कम ‘B’ ग्रेड होना चाहिए।

आयु सीमा:

आपको बता दें की SSC NCC Special Entry Scheme 52th Course के लिए आवेदकों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

इस तारीख तक करें आवेदन:

Official Notification के अनुसार SSC NCC Special Entry Scheme 52th Course के लिए

अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 13 April, 2022 तक Online Apply कर सकेंगे।

इस तारीख से कोर्स शुरू:

आपको बता दें की SSC NCC Special Entry Scheme 52th Course पुरुष और महिलाओं, दोनों अभ्यर्थियों के लिए है।

भारतीय सेना का SSC NCC Special Entry Scheme 52th Course अक्टूबर 2022 में शुरू होगा।

चयन प्रक्रिया:

बताते चलें की SSC NCC Special Entry Scheme 52th Course में चयनित होने के बाद कैडेड्स के रूप में ट्रेनिंग होगी।

वहीं पास आउट होने के बाद भारतीय सेना यानि Indian Army में ऑफिसर की रैंक(Officers Rank) मिलेगी।

Indian Army NCC Special Entry Apply : Click Here

Source link

Related posts

विश्वविद्यालय की 1 लाख 82 हजार छात्र-छात्राओं के लिए जारी हुई अधिसूचना

ahamawaznews

Part/Full Time Work : सिर्फ 4 से 5 घंटे काम कर कमाए 20 से 25 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन, जाने सबकुछ

ahamawaznews

पंचायत विभाग में 2600 से अधिक ग्राम सेवक के पदों पर निकली सीधी भर्ती

ahamawaznews

Leave a Comment