WhatsApp Group
Join Now
आरंग। राजधानी रायपुर समीप स्थित मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा फाटक के पास स्थित ढाबे में जमकर मारपीट हुआ। ये मारपीट ढाबे में मुर्गा, मछली खाने को लेकर हुआ जिसके बाद 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरा फाटक पेट्रोल पंप के पास नीरज यादव नामक व्यक्ति के यादव ढाबा में शाम 4 बजे के करीब खाना-खाने के लिए दो व्यक्ति ढाबे में पहुंचते हैं।
जहां पर खाना खाने के लिए ऑर्डर दिया जाता है ढाबा संचालक को मुर्गा मछली खाने के लिए ऑर्डर दिए जाते हैं संचालक द्वारा मुर्गा मछली नहीं होने की जानकारी देने पर ग्राहक और ढाबा संचालक के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसकी रिपोर्ट ढाबा संचालक ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपियों के नाम राजेश्वर चेलक, बबला चेलक बताया जा रहा है। खिलाफ धारा 294 ,323,34,506 ब के तहत अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा है।
संचालक ने रिपोर्ट में बताया कि गाली और डंडे से बाएं हाथ की कोहनी को बहुत मारे हैं झगड़ा को देख ढाबे संचालक की पत्नी सीतादेवी व पुत्र गौतम मां सोनफी बाई छुड़ाने गई तो मा को कमर हाथ सिर पर जोरदार डंडे से मारे गए हैं जहां पर मां की सर फट गई पत्नी की सिर पीठ में जोरदार मारे है जिसे श्रेयांश हॉस्पिटल आरंग में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।