January 22, 2025
खबरे अन्य जिले से

प्रेमिका की सगाई से नाराज प्रेमी ने कार को फूंका

WhatsApp Group Join Now

बलौदाबाजार में प्रेमिका की दूसरे युवक के साथ सगाई से नाराज प्रेमी ने युवती के पिता की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपी युवक और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए भाटापारा पुलिस बिलासपुर गई हुई है। मामला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है।

Parveen Adv

जानकारी के मुताबिक, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में साईं मंदिर के पीछे रविवार की देर रात दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उन्होंने एक घर के सामने खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पेट्रोल डालने से आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए।

कार जलकर खाक हो गई।

कार जलकर खाक हो गई।

होली के दिन सोमवार सुबह जब कार मालिक जगे और बाहर निकले, तो उन्होंने अपनी गाड़ी जली हुई देखी। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक मुखौटा लगाए हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में पेट्रोल से भरी हुई बोतल भी दिखाई दे रही है। युवकों ने बोतल से निकालकर पेट्रोल कार पर डाला और आग लगाकर चलते बने।

आरोपियों ने कार में आग लगा दी।

आरोपियों ने कार में आग लगा दी।

जांच में प्रेम प्रसंग का मामला निकला

पुलिस की जांच में मामला एकतरफा प्रेम का निकला। युवक नीलेश डिक्सेना और युवती का स्कूल के समय से प्रेम संबंध था। लेकिन कुछ दिनों पहले युवती की सगाई दूसरे युवक से हो गई। युवक फरवरी में युवती के घर पहुंचा और युवती को शादी के लिए कहा। युवती ने उससे शादी से इनकार कर दिया। उसने साफ कर दिया कि उसके माता-पिता ने जहां उसका रिश्ता तय किया है, वो वहीं शादी करेगी। इसके बाद युवक ने उसे इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

24 मार्च की रात बिलासपुर निवासी नीलेश डिक्सेना अपने साथियों राहुल कर्ष, कमल गुप्ता और गौरव खुंटे के साथ आया। ये चारों बिलासपुर से लाल रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक CG10BJ7186 से भाटापारा आए थे। उन्होंने प्रेमिका के पिता की कार में आग लगाई और वहां से चले गए। सीसीटीवी फुटेज में आग लगाकर भाग रहे 2 युवकों को परिजनों ने पहचाना। इसके बाद कार घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर कार में बैठे नीलेश और गौरव की भी पहचान हो गई।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें पकड़ने के लिए टीम बिलासपुर गई हुई है। भाटापारा शहर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Source link

Related posts

छत्तीसगढ़ की लापता 3 छात्राएं दमन दीव में मिली, घर से स्कूल जाने निकली थीं तीनों, डोंगरगढ़ घुमाने के बहाने ले गया था युवक

ahamawaznews

मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ ने जताया आभार

ahamawaznews

विशेष विमान से कूनो नेशनल पार्क लाये गए अफ्रीकन चीते, आठ चीतों को प्राकृतिक वास में छोडा

ahamawaznews

Leave a Comment